गुफा में मिला 16 लाख करोड़ सोना, अमेरिका से अमीर हुआ भारत

img_20161020084118देहरादून: उत्तराखंड की एक गुफा पिछले कई दिनों से चर्चा में आ रही है। वह के लोगों का कहना है कि उसमें सोना निकल रहा है। तो सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और खुदाई के लिए टीम भेज रही है।

हम बता दें कि उत्तराखंड अस्कोट की पहाड़ी के नीचे कीमती धातुओं का खजाना भरा है। इनकी कीमत 16 लाख करोड़ तक हो सकती है। 
धातु भी ऐसी जिसके लिए पूरी दुनिया लालायित रहती है। अस्कोट के बड़ी गांव क्षेत्र में सर्वे के अनुसार सोना, तांबा, चांदी, लेड, शीशा, जस्ता जैसी एक लाख पैंसठ हजार मैट्रिक टन धातु होना बताया जा रहा है। यहां के खनिज भंडार राज्य की मालीहालत बदल सकने में सक्षम है, लेकिन इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। यहां पर 30 वर्षों तक मिनरल एक्प्लोरेशन कारपोरेशन (एमइसी) ने खनन किया और यहां से धातु निकाली थी।
और पूर्व डीजीएम ने यहां पर सर्वे कर धातु निकालने का कार्य किया। इस स्थल को अस्कोट की तामखान (तांबे की खान) नाम से भी जाना जाता है। डीजीएम के एक दो कर्मचारी अभी भी यहां पर नियुक्त हैं। और भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के सर्वे के आधार पर वर्ष 2003 में कनाडा की प्रसिद्ध आदि गोल्ड कंपनी का ध्यान यहां गया था । उसकी भारत स्थित कंपनी ने सरकार से अनुमति लेकर यहां पर फिर से सर्वे का कार्य किया। सर्वे की रिपोर्ट के बाद कंपनी ने यहां पर व्यापक रूप से कार्य करने का मन बनाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com