गुजरात-हिमाचल प्रदेश में जोर शोर से चल रहीं चुनाव की तैयारियां, चुनाव आयोग की अपील eVigil App का करे इस्तेमाल

चुनावों के दौरान धन की लेन-देन को खत्म करने के लिए eVigil App के इस्तेमाल को लेकर भारतीय चुनाव आयोग की ओर से अपील की गई है। दरअसल चुनाव की तैयारियों के बीच गुजरात व हिमाचल प्रदेश में करोड़ों की रकम जब्त की गई है।

भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया, ‘गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया के दौरान रिकार्ड बरामदगी हुई है।’ गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इस बाबत चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी की गई।

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने स्वतंत्र चुनाव पर जोर दिया था और हिमाचल प्रदेश में बड़ी रकम जब्त किए जाने की बात कही थी।

jagran

हिमाचल प्रदेश में शनिवार, 12 नवंबर को चुनाव है, गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान है। चुनाव पैनल ने बताया कि 2017 विधानसभा की तुलना में पांच गुना अधिक कैश अभी जब्त किया गया है। आयोग ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाई गई व्यापक योजना के नतीजे काफी उत्साहजनक रहे। मतदान की तारीखों के ऐलान के कुछ ही दिन बाद गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये जब्त किए गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com