गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलों से पहले ही हार्दिक पटेल के दो समर्थकों ने तगड़ा झटका दिया है। पटेल के दो समर्थक वरुण और रेशमा ने न सिर्फ अमित शाह से मुलाकात की बल्कि भाजपा की बैठक में भी दोनों शामिल हुए। बाद में दोनों पाटीदार नेता बीजेपी में शामिल हो गए।

उन्होंने कहा कि वह जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे, हम वहां से उन्हें टिकट देने के लिए तैयार हैं। वहीं हार्दिक पटेल ने कहा कि संविधान के मुताबिक मैं चुनाव नहीं लड़ सकता और न ही कोई जरूरत है। लेकिन बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है।