गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलों से पहले ही हार्दिक पटेल के दो समर्थकों ने तगड़ा झटका दिया है। पटेल के दो समर्थक वरुण और रेशमा ने न सिर्फ अमित शाह से मुलाकात की बल्कि भाजपा की बैठक में भी दोनों शामिल हुए। बाद में दोनों पाटीदार नेता बीजेपी में शामिल हो गए।
वहीं, हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने पर कुछ शर्तें रखी हैं जिन पर राहुल के 23 को गुजरात दौरे से चर्चा होने की उम्मीद है। हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना पर गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कहा कि हम हार्दिक पटेल की लड़ाई के उद्देश्य की सराहना करते हैं और उनसे कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हैं।
उन्होंने कहा कि वह जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे, हम वहां से उन्हें टिकट देने के लिए तैयार हैं। वहीं हार्दिक पटेल ने कहा कि संविधान के मुताबिक मैं चुनाव नहीं लड़ सकता और न ही कोई जरूरत है। लेकिन बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal