गुजरात में फिर मोदी मैजिक के सहारे BJP, कर सकते हैं 50 से अधिक रैलियां

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे पर निर्भर है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि दिसबंर में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री कम से कम 50-70 रैलियों को संबोधित करेंगे.

गुजरात में फिर मोदी मैजिक के सहारे BJP, कर सकते हैं 50 से अधिक रैलियांउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 50 से 70 रैलियां दक्षिणी गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ और केंद्रीय गुजरात को मिलाकर कर सकते हैं. 10 नवंबर के बाद प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुनावों में सक्रिय होंगे. 10 नवंबर को प्रधानमंत्री के गुजरात के विभिन्न इलाकों में दो-तीन रैलियां करने की योजना है.

इस महत्वपूर्ण चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी के बाद से गुजरात के दस दौरे कर चुके हैं. इससे साफ जाहिर है कि प्रधानमंत्री और बीजेपी के लिए यह चुनाव साख का सवाल बन गया है.

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात छोड़ दिल्ली आने के बाद से बीजेपी को राज्य में एक विश्वसनीय चेहरा नहीं मिल पाया है, जो जनता का रुझान अपने पक्ष में कर सके. इससे पहले पार्टी ने राज्य में प्रधानमंत्री की 15 से 18 रैलियों की योजना बनाई थी, लेकिन अब पार्टी ने मोदी से गुजारिश की है कि वे राज्य में कम से कम 50 छोटी-बड़ी रैलियां करें. साथ ही साथ जितना संभव हो सके रोड शो भी किया जाए.

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री सोशल मीडिया टाउन हाल के साथ डिजिटल मीडिया का उपयोग करते हुए कई सभाओं को संबोधित करेंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीजेपी की सोशल मीडिया टीम अलग-अलग सेक्शन के लिए कई सारे टाउन हाल आयोजित करने की योजना बना रही है. इनमें युवाओं और महिलाओं पर खास ध्यान रखा जाएगा. मोदी इन सभाओं को ऑडियो ब्रिज के जरिए संबोधित कर सकते हैं.

मोदी, शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ की बढ़ी मांग

गुजरात चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ के भाषणों की मांग बढ़ी है. कार्यकर्ताओं की मांग है कि मोदी और शाह के साथ योगी आदित्यनाथ भी इन सभाओं को संबोधित करें. ऐसे में राज्य की सत्ताधारी पार्टी योगी को भी चुनावी अखाड़े में उतारने का मन बना रही है.

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com