नजदीकी गांव हांस कलां में बीती देर रात गली में खड़े होने को लेकर हुई तकरार के बाद एक नौजवान ने गोली चला दी। गोली महिला के पेट में लगी। जिसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल जगराओं में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। पुलिस चौकी चौकीमान के प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि घायल महिला कर्मजीत कौर पत्नी सुखविंदर सिंह निवासी हांस कलां ने दिए बयान में आरोप लगाया कि वह रात नौ बजे के करीब अपने घर के बाहर खड़ी थी।
वहां पर परमजीत सिंह, रमनदीप सिंह उर्फ लवी निवासी गांव हांस कलां और सुरजीत सिंह निवासी गांव छज्जावल आए। गली में खड़े होने को लेकर हुई तकरार की रंजिश में रमनदीप सिंह उर्फ लवी ने उस पर गोली चला दी। कर्मजीत कौर की शिकायत के आधार पर रमनदीप सिंह, परमजीत सिंह और सुरजीत सिंह के खिलाफ थाना सदर जगराओं में इरादा कत्ल और असलाह एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal