हर कोई चाहता है कि वह अपने निजी पलों को संजोकर रखे. इस चक्कर में कई बार लोग अंतरंग पलों के वीडियोज भी स्मार्टफोन में रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है…
हम सबको पता है कि अगर हमारे फोन में लॉक ना हो तो कोई भी हमारे प्राइवेट डेटा तक आसानी से पहुंच सकता है. इसके लिए हम बाकायदा लॉक लगाकर रखते हैं.
लेकिन शायद आपको नहीं पता है कि ज्यादातर स्मार्टफोन्स के लॉक आसानी से खोले जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप अपने अंतरंग पलों को सेव करके रखते हैं तो इससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
2017 में इंडिया टुडे द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक 5 में से 1 कपल अपने अंतरंग पलों को फोन में सेव रखते हैं.
साल भर में हज़ारों केस ब्लैकमेल, सुसाइड और तलाक के आते हैं जिनकी वजह स्मार्टफोन से ली गई तस्वीरें/वीडियो होते हैं. कुछ ऐसे भी संदिग्ध ऐप्लीकेशन होते हैं जिन्हें हम इन्स्टॉल करते वक्त परमिशन दे देते हैं. ऐसे ऐप भी निजता के लिए खतरा है.