गया। तीन साल बाद एक बार फिर बौद्धों के पवित्र स्थल विश्वदाय महाबोधि मंदिर को एकबार फिर उस वक्त दहलाने की साजिश रची गई जब बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया के महाबोधि मंदिर में मौजूद हैं। हालांकि, बम की सूचना मिल जाने के कारण पुलिस ने आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और अहले सुबह महाबोधि मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर दूर निरंजन नदी में बरामद बम को डिफ्यूज करने के लिए रखा गया है। बम निरोधक दस्ते के पहुंचते ही बम को निष्क्रिय किया जाएगा।
बम बरामदगी के बाद बीटीएमसी ने 3:30 बजे विभिन्न बौद्ध मोनास्ट्री के प्रभारियों की बैठक बुलाई है। एनआईए व एन एसजी के आने के बाद बम को डिफ्यूज किया जाएगा। महबोधि मंदिर में निगमा पूजा और कालचक्र मैदान पर दलाई लामा का अभिषेक जारी है। पटना से एस एफ एल की टीम महाबोधि मंदिर पहुंच चुकी है। बीटीएमसी में कर्मियों के साथ डीएम बैठक कर रहे हैं और एनआइए की टीम का इंतजार जारी है।
सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश
बता दें कि शुक्रवार की देर रात एक साथ चार जगहों से अल्यूमीनियम के केन में काफी संख्या में विस्फोटक की बरामदगी हुई है। इसमें एक जगह बरामद विस्फोटक चार किलो का है। इससे मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो गए हैं। जांच की जा रही है कि कहीं सीरियल ब्लास्ट की साजिश तो नहीं थी। मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
बम की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक व पर्यटन स्थल बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में विस्फोटक की सूचना के साथ ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस ने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया। केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल भी बुला लिए गए। जब तलाशी शुरू हुई तो चार जगहों से विस्फोटक बरामद हुआ। हालांकि, पुलिस ने सिर्फ एक जगह से बरामदगी की बात कही है।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी कल बोधगया में थे
शाम को महाबोधि मंदिर परिसर के गेट संख्या चार के समीप एक संदिग्ध प्लास्टिक बैग बरामद किया गया था। जांच के बाद पता चला कि इसमें विस्फोटक है। उस समय बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक वहीं थे। उनके जाते ही पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने देर रात विस्फोटक मिलने की पुष्टि की, पर अभी इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। छानबीन जारी है।
धर्मगुरु दलाई लामा का आवास छावनी में तब्दील
इधर, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के आवास तिब्बती मंदिर को अभेद्य दुर्ग में तब्दील कर दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बोधगया में विस्फोटक मिलने की पुष्टि की है। विस्फोटक को बोधगया थाने लाया गया है। बम निरोधक दस्ता इसकी जांच कर रहा है। बोधगया की सीमा को सील कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
2013 में हुआ सीरियल बम ब्लास्ट
7 जुलाई 2013 को बोधगया के महाबोधि मंदिर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। एक के बाद एक दस धमाकों से पूरा बोधगया दहल गया था। सीरियल बम ब्लास्ट में तीन भिक्षु घायल हुए थे। पांच किलोग्राम का सिलेंडर बम मिला था, जिसे बाद में बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया था।
बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक हैं मौजूद
इन दिनों धर्मगुरु दलाईलामा बोधगया प्रवास पर है। उनके साथ हजारों की संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी हैं, जो नित्यदिन महाबोधि मंदिर में पूजा करते है और प्रवचन सुनते हैं। ऐसे में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मगध प्रमंडल के आरक्षी उप महानिरीक्षक विनय कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक व अन्य वरीय अधिकारी वहां पहुंच गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस बल, एसएसबी व सीआरपीएफ की कई कंपनी को बुला लिया गया है। बोधगया के आने-जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया है। पुलिस सर्च अभियान चला रही है।
कहां मिला विस्फोटक
सूत्र बताते हैं कि महाबोधि मंदिर की उत्तर दिशा में गेट संख्या-4 के समीप एक प्लास्टिक का झोला मिला था। उस झोला में अल्युमीनियम के बर्तन थे। पहले तो इसे सामान्य बात समझी गई, पर जांच के बाद विस्फोटक पाया गया। विस्फोटक का वजन करीब 10 किलोग्राम बताया जा रहा है।
कहीं बोधगया को दहलाने की साजिश तो नहीं
यह सवाल उठ रहा है कि कहीं बोधगया को फिर से दहलाने की साजिश तो नहीं थी। यह संयोग अच्छा था कि पुलिस को इसका पता चल गया, अन्यथा किसी अप्रिय घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
वीवीआइपी समेत विदेशी सैलानियों का लगा है मजमा
इन दिनों महाबोधि मंदिर में निगमा पूजा, तिब्बती मंदिर में धर्मगुरु का अनुयायियों से मिलना, प्रवचन के कार्यक्रम में विदेशी सैलानी शरीक हो रहे हैं। हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे समेत कई हस्तियां मौजूद हैं।