खुशखबरी: iPhone 8 लॉन्च होते ही 9,000 रुपये तक सस्ते हो गए आईफोन की बाकी सीरिज

Apple ने कल (12 सितंबर) अपने तीन नए फोन iPhone 8, iPhone 8 plus और iPhone X (10) लॉन्च कर दिए हैं। आईफोन 8 और 8 प्लस को भारत में 29 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं आईफोन 10 को भारत में 3 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। नए आईफोन लॉन्च के बाद अमेरिका में एप्पल ने अपने पुराने आईफोन्स की कीमतें कम कर दी हैं। भारत में भी कंपनी ने आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस सस्ते हो गए हैं। भारत में आईफोन 8 के 64GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपये है, वहीं इसके 256GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 77,000 रुपये है। आईफोन 8 प्लस के 64GB मॉडल की कीमत 73,000 रुपये है, वहीं इसके 256GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 86,000 रुपये है। iPhone X के 64GB वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपये होगी।खुशखबरी: iPhone 8 लॉन्च होते ही 9,000 रुपये तक सस्ते हो गए आईफोन की बाकी सीरिज

iPhone 6S के 32GB और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट भारत में अभी तक 46,000 रुपये और 55,900 रुपये में बेचे जा रहे थे, लेकिन अब इनकी कीमत में कटौती कर दी गई है। अब 32GB वाले मॉडल को 40,000 रुपये में और 128GB  वाले वेरिएंट को 49,000 रुपये खरीदा जा सकता है। iPhone 6S Plus की बात करें तो इसके 32GB और 128GB वेरिएंट भारत में मौजूद हैं। इनकी कीमत 56,100 रुपये और 65,000 रुपये थी, लेकिन अब 32GB वेरिएंट की कीमत 49,000 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 58,000 रुपये रह गई है।

2016 में आए आईफोन 7 की बात करें तो 32GB वेरिएंट को कंपनी अभी तक 56,200 रुपये में और 128GB वेरिएंट को 65,200 रुपये में सेल कर रही थी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अब कीमत में कटौती के बाद 32GB वेरिएंट को 49,000 रुपये और 128GB वेरिएंट को 58,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईफोन 7 प्लस के 32GB  वेरिएंट की कीमत पहले 67,300 रुपये थी। कटौती के बाद अब इसे 59,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 128GB वेरिएंट को अब 68,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी 76,200 रुपये थी।

ये भी पढ़े: बड़ा धमाका: टेलिकॉम सेक्टर में Airtel का सबसे बड़ा धमाका, अब Jio के Airtel के पास होगी VoLTE सेवा

एप्पल ने अमेरिका में iPhone SE की कीमत में 50 डॉलर (करीब 3,200 रुपये) की कटौती कर दी है। अब इसकी कीमत 349 डॉलर (करीब 22,300 रुपये) रह गई है। भारत में कंपनी के iPhone SE के 32GB और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 26,000 रुपये और 35,000 रुपये हैं। इसकी कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com