बिहार के दरभंगा की रहने वाली ज्योति आजकल चर्चा में है. अपने बीमार पिता को साइकिल से लेकर दिल्ली से अपने घर बिहार के दरभंगा पहुंचने वाली ज्योति कुमारी के जज्बे को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप ने भी सराहा, तो उनकी तारीफ और मदद करने वालों की होड़ लग गई.
ज्योति के नाम पर डाक टिकट, पिता को लेकर जाती ज्योति की पेंटिंग के बाद साइकिल फेडरेशन ने ट्रायल के लिए दिल्ली आने का न्योता दिया.
ज्योति की मदद देने के लिए मददगारों के हाथ भी बढ़ते दिखे. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी ज्योति को मदद करने की घोषणा करने वाले शुरुआती लोगों में शामिल रहे हैं.
इवांका ट्रंप के ट्वीट से पहले ही अखिलेश यादव का ट्वीट ज्योति की मदद को लेकर आया था. 21 मई को ही अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ज्योति को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
मंगलवार सुबह यानी आज एक लाख रुपये की यह सहायता राशि सपा ने ज्योति की मां फूलो देवी के अकाउंट में जमा करा दिया.
अखिलेश यादव ने ज्योति और उनके माता-पिता से बात भी की. बताया जाता है कि ज्योति का भी बैंक खाता है, लेकिन वह जनधन योजना के तहत खुला था.
उस खाते में एकमुश्त एक लाख रुपये की राशि जमा नहीं कराई जा सकती थी. ऐसे में सपा ने सहायता राशि ज्योति की मां के खाते में ट्रांसफर की.