हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-537 को खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके बाद विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया।
हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में शुक्रवार (26 दिसंबर) को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब खराब मौसम के कारण विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका और उसे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। अचानक रूट बदले जाने से नाराज यात्रियों ने विमान के अंदर ही जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसी यात्री ने वीडियो बनाकर अपनी परेशानी मीडिया के साथ साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-537 को दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन दरभंगा में मौसम खराब होने के कारण पायलट ने विमान को कोलकाता ले जाने का फैसला किया। कोलकाता पहुंचते ही यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई। कई यात्री बेहद परेशान नजर आए और उन्होंने विमान से उतरने से इनकार कर दिया।
यात्रियों का कहना है कि उन्हें न तो पहले से सही जानकारी दी गई और न ही बाद में कोई संतोषजनक जवाब मिला। गुस्साए यात्रियों ने विमान के क्रू मेंबर्स को भी बाहर निकलने नहीं दिया। विमान कंपनी के कर्मचारी यात्रियों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन काफी देर तक हालात तनावपूर्ण बने रहे। यात्रियों की मांग है कि उन्हें या तो दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचाया जाए या फिर पटना एयरपोर्ट पर उतारने की व्यवस्था की जाए। यात्रियों का आरोप है कि कई घंटे बीत जाने के बावजूद इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कोई साफ और ठोस जानकारी नहीं दी गई, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई। फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम ने एयरलाइन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यात्रियों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal