प्रेग्नेंसी में कई महिलाओं को डिलीवरी को लेकर डर होता है. डिलीवरी के समय होने वाले दर्द को लेकर कई महिलाएं चिंतित रहती है. कहा जाता है कि डिलीवरी के दर्द को खजूर के सेवन से कम किया जा सकता है. खजूर खाने से डिलीवरी के दर्द को कम किया जा सकता है, रिसर्चरों ने भी इस बात को स्वीकार किया है.
जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान खजूर का सेवन करती है उनमे सिर्फ 28 प्रतिशत महिलाओं को ही डिलीवरी के दौरान किसी दवा की जरूरत पड़ती है. इस रिसर्च में कुछ गर्भवती महिलाओं को रोज 6 खजूर खाने को कहा, दूसरी ओर उन महिलाओं पर भी ध्यान रखा गया कि जिन्होंने खजूर का सेवन नहीं किया था.
महिलाएं हार्मोन बैलेंस रखने के लिए पिए ये चीजे
रिसर्चरों ने पाया कि खजूर का सेवन न करने से महिलाओं की तुलना में खजूर खाने वाली महिलाओं में सर्वाइकल डाइलटेशन अधिक रहा. खजूर खाने से बॉडी में ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ जाता है. ऑक्सीटोसिन रिसेप्टर्स से शुरूआती समय में यूटेरस के संकुचन में तेजी आती है. अभी आगे इस विषय पर रिसर्च चल रही है.