नेपाली कांग्रेस पार्टी में पड़ी फूट, गगन थापा चुने गए नए अध्यक्ष

नेपाली कांग्रेस पार्टी बुधवार को औपचारिक रूप से विभाजित हो गई। दरअसल, महासचिव गगन थापा और विश्व प्रकाश शर्मा के नेतृत्व वाले दो गुटों और पार्टी अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के बीच वार्ता किसी समझौते पर नहीं पहुंच सकी।

सर्वसम्मति से 49 वर्षीय थापा को विशेष आम सम्मेलन में नेपाली कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था।देश की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी अंतत: तब विभाजित हो गई, जब थापा और शर्मा द्वारा देउबा से पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अंतिम समय की मांग को अस्वीकार कर दिया गया।

दोनों महासचिवों ने देउबा से शीर्ष पद छोड़ने और आगामी संसदीय चुनाव न लड़ने का आग्रह किया, ताकि सितंबर में हुए जेन जी आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले युवा पीढ़ी की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक संरक्षक की भूमिका निभाई जा सके।

कब होंगे नेपाल में चुनाव?

नेपाल में आम चुनाव पांच मार्च को होने वाले हैं। भ्रष्टाचार और इंटरनेट मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं के नेतृत्व वाले जेन जी समूह द्वारा सरकार के विरुद्ध हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद के पी शर्मा ओली के नौ सितंबर को इस्तीफे के बाद चुनाव कराना आवश्यक हो गया था।

73 वर्षीय सुशीला कार्की 12 सितंबर को अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं और उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और पांच मार्च को चुनाव की तारीख की घोषणा की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com