क्या आप जानते हैं कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का गर्भगृह दुनिया भर में सबसे बड़ा होगा। राम मंदिर के गर्भगृह की लंबाई व चौड़ाई 20-20 फीट होगी। अब तक सोमनाथ मंदिर का गर्भगृह विश्व में सबसे बड़ा है, जो 15 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा है।
राम मंदिर के अंदर व बाहर दो परिक्रमा मार्ग होंगे
विहिप के मॉडल के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के स्वरूप को भी संतों के सामने रखा गया। विहिप के केंद्रीय महामंत्री संगठन दिनेश चंद ने बताया कि दो परिक्रमा मार्ग होंगे, जिसमें एक मंदिर के अंदर 15 फीट का होगा और दूसरा मंदिर के बाहर 50 फीट का होगा।
खास बातें
– 20 फीट लंबा और इतना ही चौड़ा होगा अयोध्या मंदिर का गर्भगृह
– 01 हजार श्रद्धालु खड़े हो सकेंगे गर्भगृह के मंडप में
– 15 फीट लंबा और इतना ही चौड़ा गर्भगृह है सोमनाथ मंदिर का
– 161 फीट ऊंचा होगा अयोध्या में रामलला मंदिर का शिखर
एक हजार लोग एक साथ गर्भगृह के मंडप में खड़े हो सकेंगे
गर्भगृह के मंडप में एक हजार लोग खड़े हो सकेंगे जबकि प्रवेश के मंडप में 1200 श्रद्धालु खड़े हो सकेंगे। मंदिर का शिखर 161 फीट का होगा। बताया कि लगभग 30 वर्षों से इसी मॉडल को देश और दुनिया भर में प्रदर्शित किया गया है। मंदिर निर्माण के लिए 60 प्रतिशत पत्थरों को तराशा जा चुका है। केंद्रीय महामंत्री संगठन ने मंदिर के पूरे स्वरूप के बारे में भी संतों को जानकारी दी। बताया कि शिलापूजन भी पहले ही हो चुका है। अब निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने की तैयारी है।