लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट का कहना है कि वह फैशन गलियारों में शायद ही कभी सहज महसूस कर पाती हैं।
बिना कपड़ों के एक्सरसाइज करने से मिलता है मशहूर सिंगर को फुल फायदा
 एक्ट्रेस व मॉडल स्टीवर्ट ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें शैनल (फैशन हाउस) के रचनात्मक निर्देशक कार्ल लेगरफील्ड के साथ काम करना पसंद है, क्योंकि फैशन से जुड़े अन्य डिजाइनरों से अलग इस जर्मन डिजाइनर ने एक्ट्रेस के निजी व्यक्तित्व को स्वीकारा है और उनके व्यक्तिव के अनुसार ही कपड़े डिजाइन करते हैं।
एक्ट्रेस व मॉडल स्टीवर्ट ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें शैनल (फैशन हाउस) के रचनात्मक निर्देशक कार्ल लेगरफील्ड के साथ काम करना पसंद है, क्योंकि फैशन से जुड़े अन्य डिजाइनरों से अलग इस जर्मन डिजाइनर ने एक्ट्रेस के निजी व्यक्तित्व को स्वीकारा है और उनके व्यक्तिव के अनुसार ही कपड़े डिजाइन करते हैं।
आज है बॉलीवुड की क्यूटी श्रद्धा का जन्मदिन, देखिए उनकी कुछ क्यूट फोटोज
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ ने स्टीवर्ट के हवाले से बताया, “कार्ल ने शुरू से ही मुझे जैसी मैं हूं, वैसा ही रहने को सही माना है और फैशन की दुनिया में ऐसा मुश्किल से ही हो पाता है।”
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
