भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे मैच अब से बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। पांच वनडे मैच की इस सीरीज़ के पहले मुकाबले को जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम एक ऐसा कमाल करने वाली है, जो क्रिकेट इतिहास के 141 सालों में पहले कभी भी नहीं हुआ।
भारत रचेगा इतिहास
विशाखापत्तनम में भारतीय टीम अपनी 950वां वनडे मैच खेलेगी। इसी के साथ भारत दुनिया में 950 वनडे मैच खेलने वाला पहला देश बन जाएगा। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (916) है। इन दोनों देशों के अलावा किसी भी टीम ने 900 वनडे मैच नहीं खेले हैं।
दूसरे वनडे के लिए भारत की 12 सदस्य टीम
विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद, कुलदीप यादव।
दूसरे वनडे में कोहली की इस रिकॉर्ड पर नजरें
पहले मैच में 140 रन की तूफानी पारी खेलने वाले विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज़ है।
कोहली ने अब वनडे में 9919 रन बनाए हैं और उन्हें ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल होने के लिए केवल 81 रन की दरकार है। बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली अगले वनडे मैच में इस उपलब्धि का हासिल कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।