ईरानी फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द कलाउड्स’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म में ईशान खट्टर और मालविका मोहनन ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी एक ऐसे भाई-बहन की ज़िंदगी पर आधारित हैं, जोकि गरीब और अनाथ है.
भाई अमीर बनना चाहता है और इसके चक्कर में वो ड्रग्स का धंधा शुरू कर देता है. हालांकि वो अपनी बहन से बेपनाह प्यार करता है. लेकिन ड्रग्स के चक्कर में पड़े लड़के की गलतियों का खामियाजा उसकी बहन को उठाना पड़ता है और पुलिस उसे पकड़ लेती है. फिल्म की लोकेशन मुंबई बेस्ड है और यह क्राइम और इमोशन्स का बेजोड़ मेल है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक ए आर रहमान का है जिसने फिल्म के इमोशनल सीन में जान फूंक दी है.
इस फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट करते हुए निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी तारीफ की है. बता दें कि ईशान की अगली फिल्म करण जौहर के बैनर तले बन रही है जो जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ गई है जिसकी जानकारी करण जौहर ने अपने ट्वीटर एकाउंट के ज़रिए दी. करण जौहर के बैनर में बनी ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होगी जिसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal