टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछली बार जब 2013 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, तो उस 7 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 3-2 से बाजी मारी थी. उस सीरीज में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 491 रन बना कर बनाए थे. स्मिथ की टीम 2013 की हार का बदला चुकता करना चाहेगी लेकिन इसके लिए उनके गेंदबाजों को कोहली एंड कंपनी के बल्लों पर अंकुश लगाने के तरीके तलाशने होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 2013 में वनडे में पहला दोहरा शतक जड़ा. श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित उस दमदार बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा है जो किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है. शिखर धवन की गैर मौजूदगी में रोहित और अजिंक्य रहाणे पारी का आगाज करेंगे.
टीम इंडिया के मिडिल आर्डर में खिलाड़ियों का चयन कप्तान कोहली के लिए सिरदर्द बना हुआ है. के एल राहुल चौथे नंबर पर जूझ रहे हैं लेकिन कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिया है कि उन्हें इसी क्रम पर उतरना होगा. कोहली भी जबर्दस्त फार्म में है और श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में शतक लगाए.
कोहली, रोहित और धोनी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. जबकि हार्दिक पंड्या से गेंद और बल्ले दोनों के जौहर दिखाने की उम्मीद रहेगी. केदार जाधव और मनीष पांडे ने भी अब तक मिले मौकों का फ़ायदा उठाया है. मोहम्मद शमी और उमेश यादव की वापसी से गेंदबाजी और मजबूत लग रही है.
फोकस हालांकि अनुभवहीन स्पिन आक्रमण पर होगा. अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अलग है. रोहित और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने इस बारे में बोला है. रोहित का मानना है कि कलाई के स्पिनर अहम मौकों पर जरूरी सफलता दिला सकते हैं.
दूसरी ओर एगर ने कहा कि उनके साथी खिलाड़ी एडम जाम्पा को भारत में और आईपीएल में खेलने का अनुभव है जिसका फायदा मिलेगा. टीम को पहले तीन मैचों में आरोन फिंच की कमी भी खलेगी जो चोट के कारण बाहर हैं.
चेपॉक की पिच बल्लेबाजों की ऐशगाह मानी जाती है और यहां स्मिथ से उम्दा पारी की उम्मीद होगी. भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने कल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पिच चेन्नई की पारंपरिक विकेट की तरह है और इस पर काफी रन बनेंगे.