कई लड़कियों के बाल नेचुरल रूप से बहुत ज़्यादा घुंघराले होते है. पर उनको सीधे बाल ही पसंद होते है ,ऐसे में आप मुल्तानी मिटटी की सहायता से अपने घुंघराले बालो को सीधा बना सकती है,बालो के लिए मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है, इसके इस्तेमाल से बालो से जुडी अन्य समस्याए भी दूर हो जाती है और बाल लम्बे घने और मुलायम हो जाते है. आइये जानते है की कैसे मुल्तानी मिटटी के इस्तेमाल से घुंघराले बालो को सीधा बनाया जा सकता है.
अगर आपके बाल बहुत घुंगराले है और आपको सीधे बाल पसंद है तो आप मुल्तानी मिटटी के इस्तेमाल से अपने बालो को सीधा बना सकती है,इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मुल्तानी मिटटी के पाउडर को लेकर उसमे चावल का आटा मिला दे,अब इसमें एक अंडे को फोड़कर मिला दे,
अब इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले,अब इस पेस्ट को अपने बालो में लगाए, और साथ ही बालो को कंघी की सहायता से सीधा भी करते जाएं. अब इसे तब तक ऐसे ही लगे रहने दे जब तक की अच्छे से सूख ना जाये,जब ये पैक अच्छे से सूख जाए तब बालों को शैंपू से धो लीजिए. इससे आपके बाल सीधे हो जाएंगे.