कौन थी सपना दीदी? ओ रोमियो में तृप्ति डिमरी निभा रहीं किरदार

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म ओ रोमियो (O Romeo) इस वक्त चर्चा में है। फिल्म का जैसे ही टीजर रिलीज हुआ है, तभी से सोशल मीडिया पर सपना दीदी के बारे में लोग जानना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि ओ रोमियो में तृप्ति डिमरी का रोल सपना दीदी से इंस्पायर्ड है। जानिए कौन थीं सपना दीदी और उनका दाऊद इब्राहिम से क्या कनेक्शन था।

शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ओ रोमियो (O Romeo) साल 2026 की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक है जो अगले महीने बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है और इसमें शाहिद के अलावा तृप्ति डिमरी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, नाना पाटेकर और दिशा पाटनी जैसे किरदार अहम भूमिकाओं में हैं।

9 जनवरी 2026 को ओ रोमियो से पहले शाहिद कपूर का खतरनाक पोस्टर शेयर किया गया और फिर बीते शनिवार को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। 1 मिनट 35 सेकंड के इस टीजर में शाहिद का क्रेजी लुक देखने को मिला। बेरहम गैंगस्टर होने के साथ-साथ उनका आशिकाना अंदाज भी नजर आया है।

ओ रोमियो में किसका किरदार निभा रहीं तृप्ति डिमरी?

फिल्म के टीजर रिलीज होते ही अब उनके किरदार पर बात हो रही है। दरअसल, ऐसी चर्चा है कि ओ रोमियो में शाहिद कपूर जो किरदार निभा रहे हैं, वो गैंगस्टर हुसैन उस्तरा (Hussain Ustara) से इंस्पायर्ड है और इस फिल्म में उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाने वालीं तृप्ति डिमरी गैंगस्टर सपना दीदी से इंस्पायर्ड रोल निभा रही हैं। अब लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर सपना दीदी कौन हैं और उनका दाऊद इब्राहिम से क्या कनेक्शन है।

कौन थीं गैंगस्टर सपना दीदी?

अशरफ खान उर्फ सपना दीदी का नाम मुंबई की सबसे फियरलेस गैंगस्टर्स में से एक थीं जिनकी दुश्मनी दाऊद इब्राहिम से थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सपना दीदी ने दाऊद को मारने की कई बार कोशिश की लेकिन हमेशा असफल हुईं। दाऊद से सपना दीदी की दुश्मनी की वजह उनके पति महमूद खान बताए जाते हैं, जिनकी दाऊद की गैंग ने हत्या कर दी थी। महमूद ने दाऊद का कोई काम करने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई थी।

हुसैन उस्तरा से सपना दीदी का क्या कनेक्शन था?

अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए ही सीधी-सादी सपना दीदी मुंबई के अंडरवर्ल्ड में दाऊद इब्राहिम के खिलाफ खड़ी हो गई थीं। उन्होंने हुसैन उस्तरा का गैंग ज्वॉइन किया और उनसे लड़ाई के गुण सीखे। हुसैन के साथ मिलकर सपना दीदी ने दाऊद इब्राहिम पर कई बार अटैक किया। यही नहीं, दोनों ने दाऊद इब्राहिम के गैर-कानूनी धंधों को भी टार्गेट किया।

कैसे हुई सपना दीदी की मौत?

एक बार सपना ने शारजाह में एक मैच के दौरान भी दाऊद पर अटैक किया था। हालांकि, उनका प्लान बर्बाद हो गया था। साल 1994 में अपने मंसूबों पर कामयाब होने से पहले ही सपना की मौत हो गई थी। दाऊद इब्राहिम के आदमियों ने सपना की दर्दनाक हत्या कर दी थी। ईटाइम्स के मुताबिक, सपना पर मुंबई स्थित उनके घर पर 22 बार हमला किया गया था। उनके पड़ोसी ने भी उनकी मदद नहीं की थी।

कब रिलीज हो रही है शाहिद की ओ रोमियो?

फिलहाल, ओ रोमियो हुसैन उस्तरा और सपना दीदी पर आधारित फिल्म है या नहीं, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com