कोहरे से हिल गया उत्तर प्रदेश, सड़क पर बहा खून

37667-fog-17dcab-11घने कोहरे के कारण दो बड़े सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में 30 लोग घायल हो गए जबकि 2 लोगों की मौत हो गई।

फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के दरियापुर इलाके में खड़े ट्रक से एक रोडवेज बस जा टकराई। जिसमें 15 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके आलावा दूसरे हादसे में खुर्जा इलाके में 11 गाड़ियाँ आपस में भिड़ गईं। 
जिसमें एक की मौत हुई और करीब 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहाँ उनका उपचार जारी है। वहीं, मध्य यूपी व बुंदेलखंड के जिलों में तीसरे दिन भी कोहरे की मार रही। बुकड़े कोहरे से इन क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई । उन्नाव में ट्रकों की टक्कर में प्रतापगढ़ के सरइयां निवासी क्लीनर अशरफ की मौत हो गई। घने कोहरे में बिजनौर के किरतपुर में मानवरहित फाटक पर ट्रेन ने बोलेरो कार के परखचे उड़ा दिये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com