झांसी.कोहरे की धुंध देखते हुए रेलवे ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। रेलबे बोर्ड ने ट्रेनों की स्पीड 60 KM प्रति घंटा तय कर दी है। साथ ही लोको पायलटों के लिए निर्देश जारी किया है कि उनसे 10 घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं ली जाए। 
ट्रेनों को 10 घंटे एक्स्ट्रा समय लग रहा दूरी तय करने में…
मनोज कुमार ने बताया, झांसी-दिल्ली सेक्शन में सबसे ज्यादा कोहरा पड़ता है। आम दिनों में जिस दूरी को तय करने में 6-8 घंटे लगते थे अब उसी दूरी को 16-18 घंटो में तय किया जा रहा है।
– लोको पायलट से 10 घाटे से ज्यांदा ड्यूटी नहीं ली जा सकती है। इतने समय के बाद उसे एक-एक मिनट भारी पड़ता है। इसीलिए रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि लोको पायलट 10 घंटे से ज्यांदा गाड़ी न चलाएं।
समय बचाने के लिए बड़ा देते हैं स्पीड़
– समय बचाने के लिए लोको पायलट खाली सेक्शन देखते ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ा देते हैं। ऐसी गलती कभी-कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती हैं।
– झांसी से निकलने वाली रेलवे लाइन मॉडिफाइड सिस्टम से जुड़ी हुई है।
– बतादें, झांसी रेलवे मंडल से प्रतिदिन एक सौ पच्चीस सवारी और 100 के लगभग मालगाड़ियां गुजरती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal