भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अब आंकड़ा 105 पहुंच चुका है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.

सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. हालात को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है.
केंद्र सरकार भी पूरी तैयारी कर रही है. आज सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को निपटाने पर चर्चा करेंगे.
वहीं, कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अमेरिका कोरोना के खौफ में है तो वहीं यूरोप में हालात अब चीन से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं.
कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज बताया जा रहा है. इसमें साफ-सफाई से लेकर हेल्थी खाना भी शामिल है. नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें कि आपको कौन सी चीजें खानी चाहिएं, जो कोरोना के असर को कम कर सकती हैं.
इस बीच केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच पड़ोसी देशों के साथ लगे बॉर्डर को सील करने का आदेश दिया है.
आदेश पर कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल, भारत-बांग्लादेश, भारत-भूटान, भारत-म्यांमार सीमा को सील कर दिया गया है. ये कार्रवाई 14 मार्च को 12 बजे रात की गई है. 15 मार्च की 12 बजे रात से पाकिस्तान से लगी सीमा भी सील कर दी जाएगी. अब इन सीमाओं से यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी लग गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal