देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की पुष्टि का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ के सदर बाजार इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है.
ज्वाइंट सीपी नवीन अरोरा ने बताया कि लखनऊ का सदर बाजार इलाका उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित इलाका बन चुका है. सदर बाजार इलाके में सीलिंग के बावजूद संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं. वहीं इलाके के लोग तमाम कोशिशों और सख्ती के बावजूद लाकडॉउन और सीलिंग के आदेश को नहीं मान रहे हैं.
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इलाके के करीब सात हजार लोगों को होम क्वारनटीन किया है. इलाके में सख्ती के लिए बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं इलाके के लोगों का रवैया बेहद लापरवाही भरा है, जिसकी वजह से मामले तेजी से बढ़े हैं.