कोरोना महामारी के बीच अब मुंबई में भारी बारिश और हाईटाइड की चेतावनी जारी की IMD ने

मुंबई में बारिश का दौर जारी है. देर रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 15 जुलाई को भारी बारिश और हाईटाइड की चेतावनी जारी की है.

मुंबई में शाम करीब 7 बजे हाईटाइड की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान समंदर में 3 मीटर से भी ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

हाईटाइड के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. भारी बारिश में घर से बाहर ना निकलने और समंदर से दूर रहने की सलाह दी गई है.

मुंबई मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हो गई है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. सब-वे पानी से लबालब हो गए हैं.

साथ ही मुंबई में जलभराव की समस्या भी सामने आई है जिससे मुंबईकर लगातार जूझता रहा है. शाम 7 बजे हाईटाइड आने की चेतावनी जारी की गई है.

मुंबई के कई इलाकों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कुछ जगहों पर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

बीते 24 घंटे की बात करें तो कई इलाकों में 160 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. मुंबई के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी तक बारिश हो सकती है.

ये बारिश पूरे इस हफ्ते तक जारी रहने का अनुमान जताया गया है. बारिश की वजह से ज्यादाकर इलाकों में जलभराव हो गया है.

भारी बारिश के बाद मुंबई के किंग सर्किल में सड़कों पर सैलाब जैसा मंजर नजर आया है. इसके कारण यातायात को लेकर काफी परेशानी हो रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com