पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 सौ से ज्यादा हो गई है. 199 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आने के बाद 720 हो गई है, जिनमें 430 मरकज से जुड़े हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि गुरुवार को कोरोना के 16 हजार टेस्ट किए गए. इसमें से 0.2 फीसदी संक्रमित मिले हैं. यानी 320 टेस्ट ही संक्रमित निकले. एकत्र किए गए सैंपल के आधार पर, संक्रमण दर अधिक नहीं है.
24 घंटे में 678 नए केस और 33 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालयस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए 15 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है. ये मदद राज्यों को दी जाएगी. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 678 नए केस सामने आए हैं. और 33 लोगों की मौत हुई है.
भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शुक्रवार (10 अप्रैल) को बढ़कर 6,412 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 199 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 5,709 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।