कोरोनावायरस के कहर से जियो और बीएसएनएल ने अपना कॉलर ट्यून बदल दिया

चीन से शुरू हुआ कोरोनावायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया में परेशानी का सबब बन गया है। हल्की-सी छींक भी आने पर आसपास के लोगों में डर का माहौल बन जा रहा है। वहीं सरकार भी विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है। इसी बीच जियो और बीएसएनएल ने भी अपना कॉलर ट्यून बदल दिया है।

जियो और बीएसएनएल अपने कस्टमर्स को कॉलर ट्यून के जरिए कोरोनावायरस को लेकर जागरूक कर रही हैं। जियो और बीएसनएल के नंबर पर कॉल करने पर एक संदेश सुनाई दे रहा है जिसमें एक व्यक्ति के खांसने की आवाज आती है और फिर एक महिला की आवाज आती है कि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकता है। खांसते या छींकते वक्त अपने मुंह को रुमाल रखें, अपने हाथों को लगातार साबुन से धोएं, अपनी आंख, नाक, मुंह को छूने में सावधानी बरतें।

अगर किसी को खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो उससे कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। जरूरत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं या हेल्पलाइन नंबर 0111239580467 पर संपर्क करें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com