केरल के कोझिकोड में शादी की तैयारियों में लगे एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विडियो शूट के दौरान घर के पीछे साइड में तेंदुए जैसा जानवर अचानक से कैमरे में कैद हो गया।
कोझिकोड के कायालम में रहने वाले रवीन्द्रन के बेटे की शादी की तैयारियों में पूरा परिवार लगा हुआ था। घर में कोझिकोड के कायालम में रहने वाले रवीन्द्रन के बेटे की शादी की तैयारियों में पूरा परिवार लगा हुआ था। घर में आए एक रिश्तेदार घर में शादी की तैयारी में धूमधाम से लगे हुए लोगों का विडियो बना रहे थे। विडियो बनाते-बनाते वह घर के पिछले हिस्से में पहुंच गए। इसी दौरान अचानक से एक जानवर भी कैमरे में कैद हो गया, जो पीछे घूम रहा था।
विडियो क्लिप के फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप में अपलोड होने के बाद परिजनों ने जानवर के तेंदुआ होने की संभावना जताई। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को चौकन्ना रहने को कहा है।
थमारास्सेरी फॉरेस्ट रेंज के अधिकारी इमोर्से ई नावस ने बताया, ‘विडियो में जानवर दूरी से दिख रहा है और उसके पंजों का निशान भी स्पष्ट नहीं है। हम झाड़ियों से घिरे इस इलाके में कैमरा लगाएंगे और सर्च ऑपरेशन भी शुरू करेंगे।’