टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं, उनके बल्ले से कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर बनता है. श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विराट के पास नंबर 1 बनने का मौका है. विराट कोहली साल 2017 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल सकते हैं. विराट कोहली साल 2017 में 14 वनडे में 96.12 के शानदार औसत से कुल 769 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक और 6 अर्धशतक भी हैं.
2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसी हैं. जो 16 वनडे मैच में 58.14 की औसत से 814 रन बना चुके हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट हैं जो 2 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 14 मैच में 785 रन बना चुके हैं. विराट कोहली नंबर 1 की कुर्सी से सिर्फ 45 रन पीछे हैं. अगर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली 45 रन बना लेते हैं तो वो जो रूट के साथ-साथ फाफ डु प्लेसी को भी पछाड़ देंगे.
देखें किस तरह एक अलग अंदाज में बना रहे है अपने फैन्स विराट-अनुष्का
2017 में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी मैच रन औसत 100/50
फाफ डु प्लेसिस 16 814 58.14 2/5
जो रुट 14 785 71.36 2/5
विराट कोहली 14 769 96.12 2/6
इयोन मॉर्गन 15 752 53.71 3/3
विराट के लिए फाफ डु प्लेसी को पछाड़ना मुश्किल भी नहीं होगा, क्योंकि विराट कोहली गजब की फॉर्म में हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 70 गेंद में नाबाद 82 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. ऐसे में सभी फैंस को उम्मीद होगी कि विराट का बल्ला अगले मुकाबले में भी चलेगा और वो रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंचेंगे. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे 24 अगस्त को पल्लेकेले में खेलना है.