केरल के CM को जान से मारने की धमकी, नौकरी से निकाला गया आरोपी

दुबई में रह रहे एक भारतीय शख्स ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की हत्या करने की धमकी दी है. इस वजह से आरोपी को नौकरी से भी निकाल दिया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समर्थक कृष्णकुमार एस.एन. नायर ने फेसबुक वीडियो में कहा कि वह अपने इस मंसूबे को अंजाम देने के लिए जल्द केरल आएगा.

खलीज टाइम्स ने बताया कि कृष्णकुमार एस.एन. नायर ने चार मिनट के वीडियो में कहा, ‘मैं आरएसएस का पूर्व कार्यकर्ता हूं. मैं फिर से सक्रिय होने जा रहा हूं. मैं यहां अपनी नौकरी से इस्तीफा दे रहा हूं. केरल लौट रहा हूं. मैं दुबई में रह रहा हूं. मैं हत्या के मकसद से दो-तीन दिनों में केरल में आ जाऊंगा.’

उसने वीडियो में कहा, ‘मैं इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं कि मेरे जीवन का अंत कैसे होगा. यदि हमने किसी शख्स की हत्या करने का फैसला किया है तो फिर हमें इस काम को पूरा करने की जरूरत है.’ आरोपी अबूधाबी स्थित टारगेट इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में रिगिंग सुपरवाइजर के पद पर काम करता था.

बताया जा रहा है कि उसने विजयन के लिए अपशब्दों को भी इस्तेमाल किया और उनकी जाति पर भी टिप्पणी की है. भड़काऊ पोस्ट करने पर उसे बुधवार को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद नायर ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मैंने अपनी नौकरी गंवा दी. मैं किसी भी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हूं.’

उसने कहा कि वह हमेशा आरएसएस का समर्थक बना रहेगा. उसने पिनरई विजयन के लिए जो भी कहा, उसके लिए उनसे और सभी राजनेताओं से माफी मांगता है.

बताया जा रहा है कि हाल ही में एक टेलीविजन कलाकार द्वारा राज्य भाजपा महिला नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. इस मामले में केरल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इस वजह से कृष्णकुमार नाराज था. उसने वीडियो में यहां तक कहा कि वह टेलीविजन कलाकार को सबक सिखाने के लिए उसके परिवार के साथ गलत करेगा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com