नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बराबरी पर खड़ी T20 सीरीज का फैसला अब आखिरी जंग से होगा. इस आखिरी जंग में विराट एंड कंपनी केपटाउन की पिच पर साउथ अफ्रीका में पहली T20 सीरीज जीत की स्क्रिप्ट लिखने उतरेगी. मुकाबला निर्णायक है तो जाहिर है कि इसका सबसे ज्यादा दारोमदार विराट कोहली के कंधों पर होगा.
विराट कोहली इस दोहरे मापदंड पर कैसे खरे उतरेंगे अब जरा वो समझिए. ज्यादा नहीं 2 हफ्ते पहले की ही बात है. जब टीम इंडिया इस दौरे पर दूसरी दफे केपटाउन में थी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच इसी मैदान पर खेला गया था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 159 गेंदों पर नाबाद 160 रन बनाते हुए भारत की जीत की शानदार स्क्रिप्ट लिखी थी और अपनी टीम को सीरीज में 3-0 की बढ़त दिलाई थी. कोहली की इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
केपटाउन की पिच पर वनडे सीरीज में खेली कोहली की 160 रन की पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज का साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ा स्कोर था. इस मामले में विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था. वहीं इस पारी के दम पर वो सौरव गांगुली के 127 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे.
साउथ अफ्रीका के दौरे पर विराट कोहली 286 रन के साथ टेस्ट सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. 558 रन बनाकर वो वनडे सीरीज के भी सफल बल्लेबाज बने हैं. लेकिन, T20 सीरीज की 2 पारियों में उनके नाम इस दौरे पर अब तक सिर्फ 27 रन ही निकले हैं. ऐसे में कोहली से एक बड़ी पारी का इंतजार T20 सीरीज में भी सबको है. और, इसके लिए केपटाउन से बेहतर जगह नहीं हो सकती. हालांकि, केपटाउन में 2 वनडे में 188 रन बना चुके विराट को यहां T20 मुकाबला खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन जब बल्लेबाज विराट हो तो कुछ भी हो सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal