साथ अब केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा भी शुरू होने जा रही है। नागरिक उड़्डयन विकास प्राधिकरण ने मंगलवार देर शाम जीएमवीएन के जरिए हेलीसेवा की ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर दी है।

बुकिंग साइट पर सीटों की उपलब्धता के साथ ही किराया भी बताया जा रहा है। सभी ऑपरेटर पूर्व निर्धारित किराए पर ही सेवाएं देंगे। कुछ टिकट हेलीपैड पर काउंटर के जरिए भी खरीदे जा सकते हैं। इधर, उकाडा ने हेली सेवा शुरू करने से पहले डीजीसीए को भी निरीक्षण करने को बुलाया है। उकाडा की सीईओ स्वाति भदौरिया के मुताबिक एक अक्तूबर से हेली सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।
आने जाने का किराया
गुप्तकाशी 7750
फाटा 4720
सिरसी 4680
यहां कराएं बुकिंग: https://heliservices.uk.gov.in/
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal