हुआ बड़ा खुलासा: केजरीवाल के रिश्तेदार ने दी धमकी, नहीं मानने पर हुआ कुछ ऐसा…

केजरीवाल पर लगातार आरोप लग रहे हैं. चंदे में हेराफेरी से लेकर हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग तक. लेकिन ‘आजतक’ के कैमरे पर कुछ ऐसे खुलासे हुए जो साफ-साफ सबूत हैं कि AAP की सरकार की नाक के नीचे केजरीवाल के रिश्तेदारों की समानान्तर सत्ता चल रही है. कैसे केजरीवाल के रिश्तेदार अफसरों को धमकाकर मनमुताबिक काम करवा रहे हैं और काम ना करने पर कैसे अफसरों को चलता कर दिया जाता है.

हुआ बड़ा खुलासा: केजरीवाल के रिश्तेदार ने दी धमकी, नहीं मानने पर हुआ कुछ ऐसा...

सवाल बड़ा ये है कि क्या केजरीवाल के राज में नियम-कायदे की नहीं धमकी की भाषा चलती है. सत्ता और सिस्टम को बदल देने का दावा करने वाले केजरीवाल के राज में भाई-भतीजेवाद का खुला खेल चल रहा है? केजरीवाल के नाते-रिश्तेदार सत्ता तंत्र की ताकत पर सरकारी मशीनरी को उंगलियों पर नचाते हैं. ‘आजतक’ के कैमरे पर ये खुलासा सबूत है कि कैसे दिल्ली में सरकारी अफसरों की बाहें मरोड़कर मनमाने तरीके से काम कराया जा रहा है.

दरअसल असिस्टेंट इंजीनियर दिनेश शर्मा केजरीवाल सरकार में भाई-भतीजावाद के भुक्तभोगी हैं. केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल की कंपनी रेनु कंस्ट्रक्शन की राह में रोड़ा अटकाने की बड़ी कीमत इन्हें चुकानी पड़ी. क्योंकि केजरीवाल के रिश्तेदार की प्लानिंग पर पानी फेरने की वजह से एक झटके में इनका तबादला कर दिया गया. उधर, असिस्टेंट इंजीनियर दिनेश शर्मा बेटी से मिलने अमेरिका गए और इधर उनके नाम ट्रांसफर का खत आ गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com