हैदराबाद । देश में गैर-कांग्रेस व गैर-भाजपा विकल्प बनाने की योजना की घोषणा करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का कहना है कि विभिन्न राज्यों और समाज के विभिन्न वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘राष्ट्रीय एजेंडा’ तैयार करने की आवश्यकता है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘उन्होंने (सीएम) ने वरिष्ठ अधिकारियों और सेवानिवृत्त नौकरशादों के साथ बैठक की है। जिसमें विकास के लिए राष्ट्रीय एजेंडा तैयार करने और मौजूदा तरीकों की व्यवहार्यता, उनके अच्छे और बुरे पहलुओं पर चर्चा की।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘देश 70 साल पहले स्वतंत्र हो गया था, लेकिन पिछले 70 सालों में लोगों की उम्मीद के मुताबिक विकास को नहीं हुआ। हालांकि दुनिया के अन्य देश विकास की दौड़ में शामिल हैं, लेकिन हम अब भी बुनियादी जरुरतों को पूरा नहीं कर पाए हैं।’ पानी विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, कई राज्यों के बीच पानी को लेकर विवाद हैं, उनका निपटारा अबतक नहीं हुआ है। विशेषज्ञों द्वारा केंद्र व राज्य को इस संबंध में कई सुझाए दिए गए, लेकिन सुधारों का पालन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘इन परिस्थितियों में राष्ट्रीय विकास के एजेंडे को तैयार करने की आवश्यकता है।’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘सामाजिक, न्यायपालिका, विधायिका और प्रशासनिक क्षेत्रों में संरचनात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। सुधारों में लाए जाने वाले सुधारों पर एक स्पष्ट एजेंडा होना चाहिए। साथ ही कानून और संविधान में संशोधन की भी आवश्यकता है।’ उन्होंने इस संबंध में राजनीतिक दलों, विशेषज्ञों और वरिष्ठ नौकरशाहों से अपने सुझाव देने की अपील की है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र में वैकल्पिक मोर्चा बनाने की राव की योजना को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों से समर्थन मिला हुआ है।