केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को अमेठी पहुंचीं। जहां उन्होंने दो किसान कल्याण केंद्रों का उद्घाटन किया।
वह सुबह करीब आठ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से भेटुआ ब्लॉक पहुंचीं। यहां उन्होंने 85.43 लाख प्रति की लागत से निर्मित दो किसान कल्याण केंद्र (भेटुआ व गौरीगंज) का लोकार्पण व सांसद निधि से प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास किया।
भेटुआ से वह अमेठी-शाहबरी-दीवानगंज होते हुए कालाकांकर पहुंचेंगी। जहां वे में नमामि गंगा यात्रा में शामिल होंगी।