केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी में, देंगी कई परियोजनाओं की सौगात…

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर 28 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र आ रही हैं। उसके साथ सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह भी आ रहे हैं।

डिप्टी सीएम के साथ स्मृति एक दिनी दौरे में करोड़ों की लागत से स्थापित होने वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति बुधवार को विमान से लखनऊ पहुंचेंगी और वहां से वह डिप्टी सीएम के साथ पूर्वान्ह पौने ग्यारह बजे हेलीकाप्टर से अमेठी के लिए रवाना होंगी। गौरीगंज में जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस के करीब बने हेलीपैड पर उतरने के बाद दोनों नेता सड़क मार्ग से दरपीपुर गांव पहुंचेंगी। यहां वह नंदघर का लोकार्पण एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे।

यहां करेंगी शिरकत 
चौहनापुर गांव में 12 बजे जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास होगा। केंद्रीय मंत्री व डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ ही चार करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बने अग्निशमन केंद्र, एक करोड़ 27 लाख 95 हजार रुपये की लागत से सराय हृदयशाह गांव में स्थापित ग्रामीण पेयजल योजना, 63 लाख की लागत से बने नौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 12 करोड़ 34 लाख की लागत से बनी काजीपट्टी चौराहे से पूरे लाल दुर्गन भवानी होते हुए प्रतापगढ़ के अठेहा संपर्क मार्ग के मनीपुर चौराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का लोकार्पण होगा।

इसके साथ वह आपरेशन कायाकल्प के तहत अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर व तिलोई के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का भी लोकार्पण करेंगी। एक बजे स्मृति व केशव हेलीकाप्टर से रायबरेली जिले के छतोह ब्लाक के लिए रवाना हो जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com