भाजपा अपना चुनाव घोषणापत्र मंगलवार को जारी कर दिया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रांची के होटल बीएनआर में पार्टी का घोषणापत्र को संकल्प पत्र के रूप में प्रस्तुत किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सहित पार्टी के शीर्ष नेता उपस्थित रहे।
संकल्प पत्र में भाजपा ने सत्ता में वापसी के बाद अगले पांच साल की सरकार में किए जाने वाले विकास कार्यों को समाहित किया है।
इसमें राज्यभर के लोगों के सुझावों को भी समाहित किया गया है। संकल्प पत्र में उन एजेंडाें को शामिल किया गया है, जिस पर आगे की सरकार काम करेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal