साल 2007 में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की ट्रैफिक सिग्नल से बॉलीवुड में ख़ास पहचान बनाने वाले कुणाल खेमू इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा समय अब तक गुजार चुके हैं. लेकिन सोलो हीरो के तौर पर अपने आपको एक ब्रैंड में तब्दील करने में नाकाम ही रहे हैं और उन्हें अक्सर मल्टीस्टारर फिल्मों में कॉमेडी करते हुए देखा जाताहै. वहीं अब कुणाल खेमू अर्जुन रामपाल और साकिब सलीम की तरह ही वेब सीरीज़ में काम करने के लिए तैयार हैं.

वे इस शो में इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों और मर्डर मिस्ट्रीज़ के बीच उलझा हुआ सा रहता है. वहीं इस वेब सीरीज़ में वे लंबे समय बाद दिखाई देने वाले हैं और इस सीरीज़ में कुणाल के अलावा दीपक तिजोरी, रितुराज सिंह, संदीपा धर और गोपाल सिंह जैसे सितारे भी नज़र आने वाले हैं. उन्होंने रूपहले पर्दे से दूरी को लेकर भी बात की है. सोहा अली खान से शादी रचाने वाले कुणाल ने कहा है कि ‘कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप काम से दूर टाइम एंजॉय करते हो, लेकिन कई बार आप लंबे गैप्स को एंजॉय नहीं कर पाते हैं और मुझे लगता है कि इन चीज़ों को लेकर आपको धैर्य भी रखने की भी जरूरत है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि आप जल्दबाजी में जो प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं वो काम ही ना करें.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal