उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हाईवे पुलिस ने रविवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छैमार गिरोह के सरगना को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारा गया बदमाश 1 लाख रुपए का इनामी था और उसका नाम फाती उर्फ असद था। वह हापुड़ जिले का निवासी था और उसके खिलाफ लूट, डकैती और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के आरोप थे।
घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाशों का एक गिरोह हाईवे क्षेत्र में सक्रिय है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविवार तड़के क्षेत्र में घेराबंदी की। इस घेराबंदी के दौरान पुलिस की टीम का सामना अन्तरराज्यीय छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद से हुआ।
फायरिंग में घायल हुआ बदमाश
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस ने सरगना को घेरने की कोशिश की, उसने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बदमाश का आपराधिक इतिहास और दर्ज मामले
फाती उर्फ असद मूल रूप से हापुड़ जिले के गढ़ मुकतेश्वर का रहने वाला था। उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या समेत 3 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। मथुरा में भी वह कई मामलों में वांछित था। पुलिस के मुताबिक, उसका गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और कई बड़ी वारदातों में शामिल था। वहीं पुलिस ने इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
