पिछले साल तक स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट की काफी चर्चा थी लेकिन अब फिंगरप्रिंट की चर्चाएं थम रही हैं और फेशियल रिकॉग्निशन की डिमांड होने लगी है। आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, वनप्लस 5टी के बाजार में आने के बाद फेस अनलॉक भी ट्रेंड में आ गया है, लेकिन अभी फेस आईडी (फेस अनलॉक) अभी तक महंगे स्मार्टफोन में ही मिल रहा था।
वहीं अब इस मिथक को शाओमी ने तोड़ दिया और कंपनी ने पहले एमआई ए1 में और अब रेडमी नोट 5 प्रो में फेस अनलॉक दे दिया, वह भी सिर्फ 13,999 रुपये में। वैसे अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको एक ट्रिक बताते हैं
अगर आपके स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर नहीं है और आपको यह फीचर चाहिए तो अपने फोन में IObit Applock: Face Lock & Fingerprint Lock 2018 डाउनलोड करना होगा। इसे आप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। अगली स्लाइड में जानें सेटअप करने का तरीका।
ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें और पिन सेट करें। इसके बाद आपसे लॉक और अनलॉक के लिए पूछा जाएगा। यानी आपको फोन को पुराने पासवर्ड के साथ लॉक और फिर अनलॉक करना होगा।
इसके बाद ऐप को एक्सेस का परमिशन देना होगा। फिर ऐप के लेफ्ट साइड में ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करें और फेस अनलॉक को एक्टिवेट करें। इसके बाद अपने चेहरे को घूमाकर फेस आईडी सेट करें। इसके बाद आप अपने फोन के किसी भी ऐप और फोन को फेस आईडी से लॉक कर सकेंगे।