किसानों के आंसू निकाल रहा है प्याज, सीजन के सबसे नीचले स्तर पर कीमत

नासिक: कभी एकदम ऊपर तो कभी सीधे नीचे, कुछ इसी तरह के हालात पिछले कुछ वर्षों से प्याज के दाम के हो रहे हैं। कभी 100 रुपए प्रतिकिलो तक बिकने वाला प्याज पिछले दिनों 1-2 रुपए प्रति किलो तक ही बिका।

500 -1000 के पुराने नोट रखने पर लगेगा 10 हजार से ज्यादा जुर्माना

किसानों के आंसू निकाल रहा है प्याज, सीजन के सबसे नीचले स्तर पर कीमत

ऐसे में प्याज के दाम को देखकर किसानों के आंसू नहीं रूक पा रहे हैं। परेशान किसान दाम नहीं मिलने से प्याज फेंकने लगे हैं। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्‍ट्र के लासलगांव किसान 200 से 500 रुपये प्रति क्विंटल प्याज बेचने को मजबूर है। इस साल महाराष्ट्र में हुई प्याज की बंपर पैदावार हुई है लेकिन खरीदादार नहीं होने और गिरते दाम की वजह से किसानों खेतों में खड़ी प्याज की फसल को आग के हवाले करने को मजबूर है।

बड़े पर्दे पर मास्टर ब्लास्टर जलवा बिखरने को हैं तैयार

किसानों का कहना है कि, इतने कम पैसे में उनकी मजदूरी निकलना भी मुश्किल है। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर आगे भी इसी तरह से प्याज के दाम गिरे तो उनके पास इस आग में कूदने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा। जानाकारों के मुताबिक प्याज समेत अन्य फसलों के दाम गिरने का एक वजह नोटबंदी भी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com