किरायेदार ने बर्बाद किया 70 लाख लीटर पानी,8.2 लाख रुपये का बिल देख मकान मालिक के उड़े होश

दुनियाभर के लोगों के लिए पीने का पानी एक बड़ी समस्या है। ऐसे में किसी का पानी बर्बाद करना आपको गुस्सा दिला सकता है, वो भी तब जब पानी थोड़ा बहुत नहीं बल्कि 70 लाख लीटर हो। मामला जर्मनी का है, जहां एक व्यक्ति एक साल से लगातार पानी बर्बाद कर रहा था। 

दरअसल, नार्थ जर्मनी में एक व्यक्ति ने एक साल से अपने बाथरूम के सिंक का टैप खुला छोड़ रखा था। उसकी इस करतूत के चलते 70 लाख लीटर पानी बर्बाद हुआ। इस बात का खुलासा तब हुआ जब युवक के मकान मालिक के पास पानी का बिल आया। 

किरायेदार ने बर्बाद किया 70 लाख लीटर पानी,8.2 लाख रुपये का बिल देख मकान मालिक के उड़े होश बिल देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए। उसके पास 12,700 डॉलर लगभग 8.2 लाख रुपये का बिल आया। मकान मालिक का कहना है कि उसके यहां एक साल में अधिकत्म 44 हजार लीटर ही पानी खर्च होता है, लेकिन जो बिल आया वह 70 लाख लीटर पानी का है। 

झड़प में तीन पुलिसकर्मी हुए घायल

शुक्रवार को पुलिस जब युवक को गिरफ्तार करने पहुंची, उन्हें अपार्टमेंट के अंदर से किसी के चीखने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही वह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो युवक ने उनपर हमला कर दिया। इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसवालों में युवक पर काबू पाया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने युवक को मानसिक रोगियों के वार्ड में रखा है। जांच अधिकारी ने बताया कि युवक ने इमारत की नालियों को भी जाम कर दिया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने छत से पानी टपकने की शिकायत की थी। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com