दरअसल, नार्थ जर्मनी में एक व्यक्ति ने एक साल से अपने बाथरूम के सिंक का टैप खुला छोड़ रखा था। उसकी इस करतूत के चलते 70 लाख लीटर पानी बर्बाद हुआ। इस बात का खुलासा तब हुआ जब युवक के मकान मालिक के पास पानी का बिल आया।
 बिल देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए। उसके पास 12,700 डॉलर लगभग 8.2 लाख रुपये का बिल आया। मकान मालिक का कहना है कि उसके यहां एक साल में अधिकत्म 44 हजार लीटर ही पानी खर्च होता है, लेकिन जो बिल आया वह 70 लाख लीटर पानी का है।
बिल देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए। उसके पास 12,700 डॉलर लगभग 8.2 लाख रुपये का बिल आया। मकान मालिक का कहना है कि उसके यहां एक साल में अधिकत्म 44 हजार लीटर ही पानी खर्च होता है, लेकिन जो बिल आया वह 70 लाख लीटर पानी का है। 
शुक्रवार को पुलिस जब युवक को गिरफ्तार करने पहुंची, उन्हें अपार्टमेंट के अंदर से किसी के चीखने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही वह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो युवक ने उनपर हमला कर दिया। इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसवालों में युवक पर काबू पाया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने युवक को मानसिक रोगियों के वार्ड में रखा है। जांच अधिकारी ने बताया कि युवक ने इमारत की नालियों को भी जाम कर दिया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने छत से पानी टपकने की शिकायत की थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
