किफायती होगा Google Pixel 9a, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन

अक्टूबर में Google Pixel 9a की ऑनलाइन डिटेल सामने आई थीं। अब हाल ही में इस फोन की कुछ लेटेस्ट इमेज सामने आई हैं, जिनसे Pixel 9 सीरीज में बड़े हॉरिजॉन्टल कैमरा बार के बजाय रियर कैमरा सेंसर के लिए एक छोटा सर्कुलर आकार का लेआउट मिलने की ओर इशारा मिलता है।

गूगल पिक्सल 9a डिजाइन

Google Pixel 9a की लाइव इमेज एक्स पर सामने आई हैं। इनमें आगे और पीछे का डिजाइन दिखाया गया है। फोन में सामने की तरफ सेल्फी स्नैपर, फ्लैट एज और नैरो बेजेल्स के लिए सेंटर पंच-होल कटआउट मिलता है। फोन के बॉक्सी चेसिस के साथ आने की उम्मीद है।

रियर पैनल पर लेफ्ट साइड में ओवल आकार का मॉड्यूल है, जिसमें दो कैमरा सेंसर हैं। लेआउट के बगल में एक एलईडी फ्लैश है। बैक पैनल पर एक अनोखा पैटर्न डिजाइन और गूगल लोगो के स्थान पर एक अलग लोगो दिखाई देता है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि जो पिक्चर सामने आई है, वह प्रोटोटाइप है या फिर फाइनल प्रोडक्ट।

Google Pixel 9a: एक्सपेक्टेड स्पेक्स

गूगल पिक्सल 9a के बारे में लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है।

डिस्प्ले: Pixel फोन में 60-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई है। इसकी तुलना में Pixel 8a में 6.1 इंच की स्क्रीन है।

प्रोसेसर: Google Pixel 9a में Pixel 9 लाइनअप की तरह ही Tensor G4 चिपसेट हो सकता है। यह Pixel 8a का अपग्रेड होगा, जिसमें Tensor G3 है।

बैटरी: फोन में 18W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

मेमोरी: Pixel 8a की तरह ही इसमें 8GB रैम और 128GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन हो सकते हैं।

कैमरा: Pixel 9a में Pixel 9 Pro Fold की तरह ही 48MP सेंसर होने की बात कही गई है। Pixel 8a में 64MP का मेन सेंसर है।हैंडसेट को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिल सकती है। यह Pixel 8a में IP67 रेटिंग का अपग्रेड है।

Pixel 9a कितनी हो सकती है कीमत?

कीमत की बात करें तो Pixel 9a की कीमत कथित तौर पर $499 (लगभग 42,300 रुपये) हो सकती है। बता दें Pixel 8a को भारत में 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Pixel 9a के मार्च 2025 में लॉन्च होने की अफवाह है। इसके भारत में भी आने की बात कही गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com