अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने के बाद कैश के बजाए डिजिटल मोड में भुगतान करते हैं तो आपको 0.75 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा।
नई दिल्ली: गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए खाका तैयार कर दिया। वित्त मंत्री ने आज नोटबंदी के एक महीना पूरा होने पर कई बड़े ऐलान किए, जिसमें कई मदों में डिजिटल पेमेंट से भुगतान करने पर अब तरह-तरह की छूट दी जाएगी।
सरकार ने सबसे बड़ी घोषणा पेट्रोल और डीजल की खरीद पर दी है। यानी अब अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने के बाद कैश के बजाए डिजिटल मोड में भुगतान करते हैं तो आपको 0.75 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। यानी इस तरह से आपको पेट्रोल और डीजल दोनों सस्ते पड़ेंगे।
जानिए आपको डिजिटल पेमेंट से कितना सस्ता पड़ेगा पेट्रोल और डीजल:
वित्त मंत्रालय की ताजा सौगात के बाद अब आपको दिल्ली में पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 50 पैसे कम चुकाने होंगे। वहीं डीजल की खरीद के लिए आपको 40 पैसे कम देने होंगे।
क्या है बचत का गणित:
उदाहरण से समझिए अगर मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.46 रुपए है और अगर आप कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 0.75 फीसदी छूट मिलेगी।
यानी अब होने वाली बचत
72.46 X 0.75/100= 54.34 पैसे
दिल्ली में होगी कितनी बचत:
दिल्ली में डिजिटल पेमेंट से पेट्रोल खरीदने पर सरकार ने 0.75 फीसदी छूट की घोषणा की है। इसके बाद आपको एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 66.10 रुपए की जगह 65.60 पैसे चुकाने होंगे।