सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 68.65 अंकों की गिरावट के साथ 26420.91 के स्तर पर और निफ्टी 23.05 अंकों की कमजोरी के साथ 8116.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली
इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहें हैं। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो (0.58 फीसदी) और फाइनेंशियल सर्विस (0.60 फीसदी) सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (0.46 फीसदी), एफएमसीजी (0.08 फीसदी), आईटी (0.15 फीसदी), मेटल (0.36 फीसदी), फार्मा (0.29 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.53 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.39 फीसदी) और रियल्टी (0.33 फीसदी) में देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.19 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.21 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है।
एक फीसदी से ज्यादा टूटा टाटा मोटर्स का शेयर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 12 हरे निशान में और 39 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बीपीसीएल (1.14 फीसदी), आइडिया (0.79 फीसदी), रिलायंस (0.65 फीसदी), गेल (0.55 फीसदी) और ग्रासिम (0.48 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट अदानीपोर्ट्स (1.27 फीसदी), सनफार्मा (1.07 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.06 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (0.98 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.97 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।