उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर शूटआउट में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र और रायबरेली के शहीद कॉन्स्टेबल के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इस दौरान सीएम योगी ने शहीद के परिवार को मदद का भरोसा दिया. साथ ही शहीद सीओ की बेटी की पढ़ाई में हरसंभव मदद का भी भरोसा दिया.
गौरतलब है कि 2-3 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी और उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया, इसमें 8 जवान शहीद हो गए है. शहीद पुलिसकर्मियों में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्र भी शामिल थे.
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ करीब 60 मुकदमे दर्ज थे. इसके अलावा विकास दुबे पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज था. पुलिस इसी सिलसिले में उसे पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन चौबेपुर थाने से पहले ही मुखबिरी हो गई. इसके बाद बदमाशों ने मार्ग पर जेसीबी रख दी थी, जिससे मार्ग बाधित हो गया था.
पुलिस टीम के वहां रुकते ही उन्होंने ऊंचाई से उनपर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फोयरिंग भी की. इस घटना में 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए. इसमें 1 सीओ, तीन सब इंस्पेक्टर के अलावा अन्य कांटस्टेबल भी शामिल थे. इसके अलावा 7 लोग घायल हुए थे. बाद में एनकाउंटर में विकास दुबे और उसके पांच गुर्गों को मार गिराया गया था.