कांग्रेस ने भाजपा पर भ्रमित करने का लगाया आरोप...

कांग्रेस ने भाजपा पर भ्रमित करने का लगाया आरोप…

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है. भाजपा का दावा है कि उसके सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनकर आये हैं, तो वहीं विपक्षी कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा झूठ बोल कर जनता को भ्रमित कर रही है.कांग्रेस ने भाजपा पर भ्रमित करने का लगाया आरोप...

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के ग्राम पंचायतों के चुनाव किसी भी राजनीतिक दल के चुनाव-चिह्न पर नहीं हुए हैं.राज्य के 16 जिलों में 3,131 ग्राम पंचायतों के लिए 7 अक्टूबर को चुनाव हुआ था.अब तक 2,974 जगहों के नतीजे घोषित हुए हैं. जिसमें भाजपा का दावा है कि उनके 1457 उम्मीदवार जीते हैं. इन सभी उम्मीदवारों को भाजपा ने समर्थन दिया था. वहीँ कांग्रेस ने दावा किया है कि कुल 3,131 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणामों में से कांग्रेस को 1063, एनसीपी को 834, भाजपा को 813 और शिवसेना और निर्दलियों को 421 ग्राम पंचायतों पर जीत मिली है.

जबकि उधर चुनाव आयोग ने कहा कि पंचायत चुनाव में सभी निर्दलीय हैं. वो अपने चिन्ह पर लड़े हैं ना कि किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर. अब तक पूरे आंकड़े नहीं आये हैं. सभी नतीजे आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि कौन मंबर वन रहा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com