संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में मंगलवार को प्याज की कीमतों पर बवाल हो गया. कांग्रेस की ओर से सदन में प्याज की बढ़ी कीमतों का मुद्दा उठाया गया, इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और उनके ही नारे का इस्तेमाल उनपर कर दिया.
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘बाजार में आग लग गया है सर, सभी चीजों का दाम बढ़ रहा है. हिंदुस्तान की सरकार जो प्याज आयात होती है, वह बाजार में 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.’
इसी दौरान कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं ना खुद खाउंगा ना खाने दूंगा…
बस, इतना कहने के बाद ही भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की तरफ से हंगामा शुरू कर दिया गया. बीजेपी सांसदों ने मांग करते हुए कहा कि अधीर रंजन चौधरी अपने पिछले बयानों के लिए माफी मांगे, उसके बाद ही उन्हें सदन में बोलने का मौका दिया जाए.