नई दिल्ली. कश्मीर के सुंजुवान मिलिट्री कैंप पर शनिवार की अहले सुबह हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी विधायकों जहां एक ओर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, वहीं सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे. इस बात को लेकर कई नेताओं ने नाराजगी जताई है.
इस पर तुर्रा ये कि जब उनसे इस बारे में मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने माना कि उन्होंने ये नारे लगाए. विधायक ने ये भी कहा कि ऐसा करने पर किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. विधायक अकबर लोन ने कहा, ‘हां मैंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. मैंने ये सदन में कहा. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को भी दिक्कत होनी चाहिए’.
Yes, I said it. It is my personal view, I said it in the house and I don't think anyone should have a problem with it: National Conference MLA Akbar Lone on shouting 'Pakistan Zindabad' in J&K Assembly pic.twitter.com/JbiwNui0kj
— ANI (@ANI) February 10, 2018
दो जेसीओ शहीद, 6 घायल
आपको बता दें कि जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने आज तड़के जम्मू शहर के सुंजुवान में स्थित सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया. इसमें दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और छह अन्य घायल हो गए. इस बार आतंकियों ने सेना के कैंप के उन हिस्सों को निशाना बनाया जहां, जवानों के परिवार रहते हैं.
आतंकवादियों के हमले में सूबेदार मगनलाल और सूबेदार मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों में एक कर्नल रैंक का अफसर भी शामिल है. हमले के बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी है. सेना ने ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. आतंकवादी हमले के मद्देनजर अधिकारियों ने आज स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर सुंजवान इलाके में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.