दो जेसीओ शहीद, 6 घायल

आपको बता दें कि जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने आज तड़के जम्मू शहर के सुंजुवान में स्थित सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया. इसमें दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और छह अन्य घायल हो गए. इस बार आतंकियों ने सेना के कैंप के उन हिस्सों को निशाना बनाया जहां, जवानों के परिवार रहते हैं.

आतंकवादियों के हमले में सूबेदार मगनलाल और सूबेदार मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों में एक कर्नल रैंक का अफसर भी शामिल है. हमले के बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी है. सेना ने ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. आतंकवादी हमले के मद्देनजर अधिकारियों ने आज स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर सुंजवान इलाके में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.