कश्मीर में युवाओं की अकांक्षाएं हमारे लिए अग्निपरीक्षा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

जम्मू में दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने आए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि यदि उनका मानना है कि तीन (फारुक अबदुल्ला, उमर अबदुल्ला और महबूबा मुफ्ती) कश्मीरी नेताओं की हिरासत से घाटी में शांति बरकरार रखने में मदद मिली है इन तीनों नेताओं को अंदर ही रहने दिया जाए.

सूबे में सुशासन प्रथाओं के क्रियान्वयन पर केंद्रित दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. सिंह अधिकारियों से मुखातिब होते हुए कहा कि ब आप कह रहे हैं कि वो तीन लोग अंदर थे, इसलिए ठीक है. इसका मतलब है कि उनके अंदर रहने से ठीक है, तो उनको अंदर ही रहना चाहिए. हालांकि उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया.

जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सुशासन और क्षेत्र में विकास और युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के प्रयास के तहत सरकार को जम्मू कश्मीर पर विमर्श में बदलाव लाना होगा. लोगों का एक वर्ग ऐसा है जो यह नहीं जानता कि वे किस चीज से वंचित थे. वहीं मंत्री ने ये भी दावा किया कि हमारे पास एक नई व्यवस्था है. ये व्यवस्था सीधे केंद्र को रिपोर्ट करती है और इस क्षेत्र के लोगों को उसका सहयोग करके उसे सफल बनाना है.

कार्यक्रम के दौरान युवाओं को केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा सबसे अधिक जिम्मेदारी युवाओं की है क्योंकि आबादी में वे 70 फीसद हैं. वे पिछले पांच सालों के दौरान मोदी सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए तमाम अवसरों से वंचित रहे थे. युवाओं की अकांक्षाएं हमारे लिए अग्निपरीक्षा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com