आईआरसीटीसी जल्दी ही अपनी सेवाओ को बढ़ाने के लिए मोबाइल एप लेकर आने वाला है, जिसमे रेल मंत्री सुरेश प्रभु कल यानि 10 जनवरी को आईआरसीटीसी की नई एप लॉन्च करने वाले है. जिसमे टिकटों की तेज बुकिंग समेत कई अन्य विशेषताएं होंगी. टिकट बुकिंग के अलावा इस एप से कई और तरह के काम भी किए जा सकेंगे.जिसमे यात्रा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. भारतीय रेल में लाये जा रहे इस एप का नाम आईआरसीटसी कनेक्ट रखा गया है. जिससे ई-टिकटिंग का कार्य किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि ये एप नई तकनीक से लैस होगा . यह एप नई पीढ़ी के ई-टिकट प्रणाली पर आधारित होगा. जिसमे आईआरसीटीसी की टिकटिंग वेबसाइट के साथ सिंक्रोनाइज्ड होगा जो अभी मौजूदा एप में सुविधा नहीं है. इस एप में यात्रियों की डिटेल्स भी सुरक्षित होंगी. ट्रेन टिकट की सर्च करना और बुकिंग करना, रिजर्वेशन स्टेटस को चेक करना, टिकट कैंसिल करना, आने वाली आपकी यात्रा के अलर्ट भेजना जैसी कई सुविधाएं इस एप के जरिए यात्रियों को मिल पाएंगी.
इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. 10 जनवरी को लांच होने के साथ यूज़र्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.